हाल ही में घोड़बंदर रोड पर चेना ब्रिज के पास स्थित वेलकर ओपन एयर स्टूडियो में मौका – ए – वारदात की हो रही शूटिंग के दौरान एक्टर त्रिलोकचंदर सिंह (Actor Trilokchander Singh ) से मुलाकात हुई जो तान्त्रिक ओझा का किरदार कर रहे थे. तांत्रिक ओझा के गेट अप में त्रिलोकचंदर अपनी व्यक्तिगत पहचान से बिलकुल ही अलग दिख रहे थे.
बातचीत के दौरान त्रिलोकचंदर (Actor Trilokchander) ने बताया कि मौका – ए – वारदात एक एपीसोडिक शो है जो चैनल &tv पर योजना सोमवार से शुक्रवार टेलीकास्ट होता है. हर एपीसोड की कहानी एक सत्यकथा पर आधारित होती है.
एक एपीसोड का किस्सा जिसका शीर्षक चिंटिया है में एक के बाद एक रहस्यमयी मौतों का सिलसिला है जिसे समझने और सुलझाने में पुलिस व्यस्त है. कस्बे में अफ़वाह फली है. की सरपंच की बेटी कमला अपने प्रेमी चंदन के साथ भागी है पर चंदन पकड़ा जाता है और उसकी हत्या कर दी जाती है और प्रहार कर उनके जिस्म को कंकाल में बदल चुका है जो तांत्रिक के अनुभवों के आधार पर असम्भव है. पुलिस इस रहस्य को सुलझाने में तत्पर है.
तांत्रिक ओझा को भूत – प्रेत आत्माओ पर पूरा नियंत्रण है अपने आप पर पूरा विश्वास और सपने काम पर पूरा भरोसा है. अपने इस तांत्रिक ओझा के किरदार को एक्टर त्रिलोकचंदर ने बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है.
यहां हम बता दें कि मौका – ए – वारदात के इस चिंटिया एपीसोड में एक्टर त्रिलोकचंदर के आलावा एंकर की भूमिका में मोना सिंह सरपंच की भूमिका में कमाल मल्लिक के आलावा अन्य कलाकार अंकित, सपना मदान, प्रशान्त, प्रमोद पांडे और मोहित कुमार भी शामिल है.