एक्टर त्रिलोकचंदर सिंह (Actor Trilokchander Singh) ने कलर्स चैनल पर शो “मोलक्की” मे सरपंच की भूमिका की कन्टीन्यूटी का एक साल पूरा किया. Killick Nixon Studio में बालाजी टेलिफिल्मस के बैनर में शो “मोलक्की” की हो रही शूटिंग के दौरान एक्टर त्रिलोकचंदर सिंह से हुई मुलाकात में “मीडिया हिन्दुस्तान” के रिपोर्टर जोशी को एक्टर त्रिलोकचंदर ने बताया कि शो “मोलक्की” में सरपंच की भूमिका निभाते हुए एक साल पूरा हो गया है.
5 सितम्बर 2020 को पंचगनी के पास वाई में “मोलक्की” की शूटिंग में सरपंच की भूमिका की शुरुआत की थी और तब से लगतार पंचायत के हर सीन में बतौर सरपंच नजर आ रहे हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है.”मोलक्की” में मोलक्की की भूमिका में प्रियल महाजन और मुखी की भूमिका में अमर उपाध्याय तथा सरपंच की भूमिका में त्रिलोकचंदर सिंह के आलावा प्रमोद पांडे, राजीव सिंह, जावेद शेख और गुलशन मदान काम कर रहे हैं.
इसी मुलाकात में उन्होंने बताया कि हाल ही में TV show “Hero@Gayab mode on” में जिसकी शूटिंग भिवंडी रोड, नायगांव पर स्थित मदर नेचर स्टुडियो में लगे सेट पर हो रही है जिसमें एक्टर त्रिलोकचंदर एक सिद्धियां प्राप्त “गुरु जी का चरित्र भूमिका की है.
यह सीरियल समाज परस्पर बढ़ रहे आसूरी प्रभावों पर आधारित है़. शुक्राचार्य का मुख्य टारगेट Hero वीर है जो दैविक शक्तियों से लैस है शुक्राचार्य उसे अपने आसूरी प्रभाव में लेना चाहते हैं जिसके लिए अपने असुरदूत Hero Veer के पीछे भेजता है जो Hero Veer को अपने असुर प्रभाव में लेने का प्रयास करते हैं. Hero Veer की माँ सन्ध्या गुरु जी के पास उनके आश्रम में आती है और Hero Veer पर हो रहे आसूरी प्रभावों के निवारण के लिये प्रयत्न करने के लिए आग्रह करती है. गुरु जी मंत्र-तंत्र और अन्य विधियों द्वारा समाधान ढ़ूंंढ़ने का प्रयास करतेे हैं. अंतत: गुरू जी आसुरी शक्ति होलिका से Hero Veer को बचाने के प्रयास में स्वयं होलिका के प्रभाव में आ जाते हैं और होलिका गुरु जी को जला कर भस्म कर देती है. एक्टर त्रिलोकचंदर ने बताया कि उनका करेक्टर चार एपीसोड में फैला हुआ है.
यहां हम बता दें कि “Hero@Gayab mode on” में गुरु जी की भूमिका में त्रिलोकचंदर सिंह के आलावा मुख्य कलाकार अभिषेक ऩिगम, इशा रूधानी, अजय गेही, मनीष वधवा, श्वेेता दधिच, तनीषा शर्मा, नीलेश पांडे प्रमुख भूमिकायें कर रहे हैं.