47 वर्ष की उम्र में अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhaker) की माँ का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार कुछ महीनों से वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी। बॉलीवुड के फिल्म क्रिटिक्स कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोमल नाहटा के ट्वीट के अनुसार, “नीलम प्रभाकर, एक्टर शिवम रॉय प्रभाकर की माँ, का कैंसर से एक लंबी लड़ाई के बाद मात्र 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया। “
आपको बता दें कि शिवम रॉय प्रभाकर ने फ़िल्म बजरंगी भाईजान से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। पिछले वर्ष अभिनेता ने Zee Music Company के “चाल गजब है ” में अभिनेत्री जन्नत ज़ुबैर रहमानी के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। जल्द ही वे उनकी आगामी फिल्म ‘द थर्ड हैकर’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक उनकी माँ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के कासगंज में ही किया गया। हाल ही में 2 माह पूर्व उनके ब्रेन ट्यूमर का पता चलने के बाद नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन कराया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ ही दिनों में अभिनेता की माँ ने दुनिया से विदाई ले ली।