टेलीविज़न इंडस्ट्री में भिन्न भिन्न प्रकार के किरदार निभा चुके एक्टर संजीव पाण्डे ने बॉलीवुड कि बिग स्क्रीन में अपना पंजा रख दिया है. अभी हाल ही में संजीव पाण्डे ने उनकी फिल्म स्कॉटलैंड कि शूटिंग ख़त्म की थी, और कुछ दिन पहले खबर आई कि फिल्म ऑस्कर में पहुँच गयी है. फिल्म को मनीष वात्सल्य ने निर्देशित किया है.
अभिनेता संजीव पाण्डे कोलकाता के निवासी है, जो कि पिछले कुछ वर्षों से मुंबई में रहकर टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. 22 अप्रैल 1974 में जन्मे संजीव पाण्डे के लिए यह बेहद ख़ुशी कि बात है कि उनकी पहली ही फिल्म ऑस्कर तक जा पहुँची.
मीडिया हिंदुस्तान के साथ हुई खास बातचीत में अभिनेता ने बताया कि उन्होंने मात्र 15-16 वर्ष की आयु सन 1989 में कोलकाता के थिएटर ग्रुप पदार्थ में अपना पहला प्ले ‘कौवा चला हंस कि चाल’ किया था. जिसके बाद से ही उनका रुझान अभिनय कि तरफ अधिक हो गया.
साथ ही संजीव पाण्डे बताते हैं कि वह बहुत से टीवी धारावाहिकों जैसे क्राइम पट्रोल, सावधान इंडिया, पोरुस, विघ्नहर्ता गणेशा, लव कुश, श्री कृष्णा इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. संजीव पाण्डे ने टीवी धारावाहिक पोरस में किंग बेसुस का किरदार निभाया जो कि दर्शकों द्वारा बेहद सराहा गया.
अभिनेता का कहना है कि उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन द्वारा प्रोडूस कि जा रही फिल्म ‘द बिग बुल’ की शूटिंग कम्पलीट कि, जिसमे वह अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ दिखाई देंगे. फिल्म द बिग बुल’ हर्षद मेहता के जीवनी पर आधारित है,जिसमे संजीव पाण्डेय हर्षद मेहता के अकाउंटेंट का किरदार निभाते नज़र आयेंगे.