जम्मू से मुंबई आए Actor Pardeep Singh Rajput ने Media Hindustan से हुई बातचीत में बताया कि बॉलीवुड का सफर उनके लिए बहुत आसान नहीं रहा शुरुआती दौर में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन सच्ची लगन परिश्रम और पूरी ईमानदारी से किए काम का परिणाम अच्छा ही होता है. वे बताते हैं कि आज वह जब जम्मू अपने घर जाते हैं तो वहां सब लोग उनका जो सम्मान करते हैं उसे देख कर वह अपने सारे स्ट्रगल की परेशानियों को भूल जाते हैं.
Pardeep Singh Rajput अब तक गली ब्वॉय, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, द जोया फैक्टर, सी.आई.डी, क्राइम पेट्रोल ,ठाकरे, सावधान इंडिया जैसी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. शुरुआती दौर में काम मिलना बड़ा मुश्किल था बहुत से ऑडिशन मीटिंग और इंटरव्यू के बाद भी कहीं से अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता था लेकिन प्रदीप ने अपनी मेहनत जारी रखी और अब वह बॉलीवुड में अच्छे काम कर रहे हैं.
शुरुआत में मुंबई में टिके रहने के लिए परदीप सिंह राजपूत ने सिक्योरिटी गार्ड और कई छोटे-बड़े होटल में वेटर का काम भी किया. वे बताते हैं कि इसमें शर्मिंदगी जैसा कुछ नहीं है कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता मुंबई में बने रहने के लिए कुछ पैसों की जरूरत होती थी. एक्टिंग में जब तक काम ना मिला तब तक मैं कुछ इस तरह के काम का सहारा लेकर मुंबई में बना रहा.
Actor Pardeep Singh Rajput के पिता शिवलाल जम्मू में किसान हैं जबकि मां ग्रहणी है. परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ज्यादा मजबूत नहीं थी. जब उन्होंने अपने घर पर मुंबई जाने की इच्छा जाहिर की तो तो घरवालों ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. लेकिन प्रदीप ने मुंबई आने का पूरा मन बना लिया था इस कारण घर पर बिना बताए वह मुंबई आ गए और कुछ महीनों तक अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा. जब उन्हें मुंबई में कुछ काम मिलने लगा तब उन्होंने घर पर बताया कि वह मुंबई आ गए है.