अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भारतीय जनता पार्टी के छात्र विंग ने छगनभाई पटेल को अपना अध्यक्ष चुना है और निधि त्रिपाठी को फिर से अपना महासचिव चुना गया है । मंगलवार को जारी बयान में एबीवीपी ने कहा कि दोनों वर्ष 2020-21 के लिए चुने गए थे। इसमें कहा गया है कि ये दोनों 25-26 दिसंबर को नागपुर में आयोजित होने वाले 66 वें एबीवीपी सम्मेलन में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
बयान के अनुसार पटेल गुजरात के मेहसाणा जिले के रहने वाले हैं और फार्मेसी में पीएचडी करते हैं । वर्तमान में वह मेहसाणा में सर्वजानिक फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। बयान के अनुसार उन्होंने 170 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 23 से अधिक विद्वानों को शोध में निर्देशित किया है।
त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाली हैं। बयान में कहा गया उसने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए और नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए और एमफिल किया जहां से वह पीएचडी की पढ़ाई कर रही है।