ए. आर रहमान का ‘ हिंदुस्थानी वे : 2020 में भी टोकीयो ओलंपिक ( Tokyo Olympic ) शुरू होने वाला था। पर उस समय कोरोना वायरस का प्रभाव बहुत था, इसलिए 2020 में प्रतियोगिता हो नही पाई। इस प्रतियोगिता के लिए कितनी तैयारी की थी; उसपर पानी फैल गया। पर इस साल नए से तैयारी की गई है। साथ ही साथ कोरोना पृष्टभूमि में ध्यान रखा गया है। स्वास्थ को लेकर कौनसा भी सवाल न आए, इसलिए सभी चीजों पर ध्यान रखा गया है।
अब सभी टीमों के साथ साथ टीम इंडिया ( Team India ) भी ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हुई है। इंडिया टीम को प्रोत्साहित करने के लिए चीयर्स सॉन्ग तैयार किया गया है। और इस गाने को ऑस्कर विजेता गायक ए. आर. रहमान ( A.R . Rahman ) इन्होंने संगीत दिया है। हिंदुस्थानी वे
( Hindustani Ve ) ऐसे इस गाने का नाम है। यह गाना सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल जो रहा है, और साथ ही साथ फैन्स ने बहुत अच्छा प्रतिसाद दिया है। 23 जुलाई से प्रतियोगिता के लिए शुरूआत होनेवाली है। कुछ दिनों पहले ही देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) इन्होने इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के साथ बातचीत की है।
इस ओलंपिक वीडियो सॉन्ग को ए. आर. रहमान इन्होंहे संगीत दिया है और अनन्या इन्होंगे गीत गाया है। ए. आर. रहमान उन्हें हम सभी जानते है; पर अनन्या बिरला ( Ananya Birla ) के बारे में बहुत कम लोग जानते है।
अनन्या बिरला ने इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रियता मिलाई है। वह प्रसिद्ध बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला ( Kumar Mangalam Birla ) इनकी बेटी है। टोकीयो ओलंपिक में भारतीय प्रतियोगियों के लिए यह गाना तैयार करना, यह अनन्या के लिए बहुत बड़ी बात बन चुकी है। साथ ही साथ इस गाने से हमे उनका उत्साह बढ़ाने का मौका मिलता है।
यह प्रतियोगिता 23 जुलाई से अगस्त तक शुरू रहनेवाला है। ए. आर. रहमान भी इस गाने के वजह से बेहद खुश है। हम ऐसा कह सकते है; की उनका सपना पूरा हुआ है। यह गाना अनन्या बिरला, निर्मिका सिंग ( Nirmika Singh ) और शिशिर सामंत ( Shishir Samant ) इन्होंने मिलकर लिखा है। इसी के साथ साथ अनन्या ने कुछ अंग्रेजी गाने भी लिखे है।