प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के एक छात्र को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा 1.47 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है।
प्लेसमेंट ड्राइव के शुरुआती दिनों में आईआईटी कानपुर के छात्र भी घरेलू कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा पैकेज के पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे । एक अधिकारी ने कहा, पिछले साल एक घरेलू कंपनी से सबसे ज्यादा पैकेज 60 लाख के आसपास था लेकिन इस साल एक छात्र को 82 लाख का ऑफर मिला है।
हालांकि, एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने पिछले साल भी करीब 1.5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। अधिकारी ने हालांकि गोपनीयता का हवाला देते हुए छात्रों या कंपनियों का ब्योरा साझा करने से मना करते हुए कहा, हम कोविड-19 महामारी की वजह से थोड़े आशंकित थे लेकिन प्लेसमेंट ड्राइव के नतीजे काफी उत्साहजनक रहे हैं ।
कई अन्य आईआईटी भी अपने प्लेसमेंट ड्राइव के शुरुआती दौर में अच्छा कर रहे हैं । आइआइटी रुड़की ने भी गुरुवार को कहा कि उसके छात्रों को 484 ऑफर मिले थे। इसमें कहा गया है कि सबसे ज्यादा पैकेज 80 लाख था ।