अपने रियल फेस एक्सप्रेशन और दमदार डायलॉग के लिए पहचान बनाने वाले एक्टर विवेक कुमार सिंह ( Vivek Kumar Singh ) जल्द ही अपनी आगामी वेब सीरीज ” Dalla ” के कॉमेडी किरदार में आएंगे नजर. मीडिया से बातचीत के दौरान विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण F-13 प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. जिसके निर्माता विमल तिवारी और निर्देशक रोहित चौधरी है . जबकि इसका कांसेप्ट Raaz Bikana द्वारा दिया गया है.

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के बड़े कलाकार Ashmit Patel मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. विवेक ने बताया कि Dalla में वह एक कॉमेडी कैरेक्टर कर रहे हैं उनके किरदार का नाम राधे मोहन है. जो कि एक मजाकिया किस्म का पुलिस कांस्टेबल है. हालांकि वेब सीरीज के कांसेप्ट पर उन्होंने सस्पेंस बनाए रखा. उनका कहना है कि इस सवाल का जवाब जल्द ही हमारी वेब सीरीज का ट्रेलर देगा.
विवेक कुमार सिंह अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बताया कि वे अब तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी,जैकी श्रॉफ, मोहन जोशी, किरण कुमार, शाहबाज खान जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.







