मुम्बई. Film Miss Masala Dosa के निर्देशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा हो गया है. फिल्म की अभिनेत्री मृण्मई कोलवलकर (Mrinmai Kolwalkar) पूरी टीम को और विशेषकर फिल्म के डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव को बेहतरीन स्टोरी और नयापन लाने के लिए हार्दिक बधाई दी.
हालांकि कोरोना के चलते बेहद सावधानी पूर्वक फिल्म की शूटिंग की गई. डायरेक्टर अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने मुंबई में ही सेट बना कर शिमला के पुलिस स्टेशन का शूट किया लॉकडाउन के चलते वास्तविक स्थान पर शूटिंग करना संभव नहीं था.
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री मृण्मई कोलवलकर (Mrinmai Kolwalkar) एक महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस कैरेक्टर को करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की पुलिस ऑफिसर का रोल होने के कारण उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी समय दिया यहां तक कि उन्होंने कैरेक्टर में वास्तविकता लाने के लिए हिमाचल प्रदेश की एक महिला के साथ काफी लंबे समय तक वहां की स्थानीय भाषा और चाल चलन सीखा.
Kolwalkar का इस फिल्म में शालू कपूर नाम का किरदार है जो अपने परिवार के प्रति समर्पित है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म मसाला डोसा के इस किरदार को करते हुए उन्हें एक नया अनुभव मिला.
बता दें कि फिल्म में Mrinmai Kolwalkar के अलावा मनु पंजाबी (Manu Punjabi), ओजस रावल ,अनिल धवन, प्रशांत नारायणन, हितेन तेजवानी, बिजेंद्र काला और शालीन कपूर जैसे सितारे भी दिखाई देंगे.