सच ही कहा है जल और ज्ञान अपना रास्ता खुद बना लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी है Actor Reyhan Sharma की जिन्होंने मात्र 20 वर्ष की उम्र में 8 एपिसोड की वेब सीरीज बना डाली. लेकिन बात जब रिलीज की आई तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने यह कह कर उन्हें टाल दिया कि “लोग स्टार को देखना पसंद करते हैं नए चेहरे को नहीं”
हालांकि उन्होंने अपना प्रयास रोका नहीं वे और भी लोगों के संपर्क में है लेकिन कोई भी उनकी वेब सीरीज को रिलीज करने के लिए आगे नहीं आया. तब उन्होंने निश्चय किया कि वे अपने हुनर को लोगों के सामने लाकर रहेंगे और उन्होंने IGTV यानी कि इंस्टाग्राम टीवी का सहारा लिया और वहीं पर अपनी वेब सीरीज Ashwathama (अश्वत्थामा) को रिलीज किया.
सैकड़ों, हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों ने उनकी इस कलाकारी को बेहद पसंद किया. नई दिल्ली के Reyhan Sharma ने बातचीत में बताया कि बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने की इच्छा थी परंतु उन्हें अपनी शिक्षा भी पूरी करनी थी आपको बता दें कि Reyhan इंजीनियरिंग के स्टूडेंट है और वे अपनी शिक्षा बेंगलुरु से प्राप्त कर रहे हैं. वहीं पर उन्होंने थिएटर ग्रुप ज्वाइन किए.
इसी दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल Reyhan Sharma के थिएटर ग्रुप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनकी बातों ने Reyhan के मन में इतना जोश भर दिया कि उन्होंने खुद अपनी वेब सीरीज बना डाली. आपको बता दें कि उनकी दूसरी वेब सीरीज” Nishabd” (निशब्द) दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है.
वास्तव में Reyhan Sharma युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जिन्होंने अपनी मंजिल को पाने के लिए खुद अपना रास्ता बनाया. अबे अपने प्रोडक्शन हाउस All Thing Acting के अंतर्गत उन युवाओं को अवसर देना चाहते हैं जो एक्टिंग सिंगिंग या किसी भी कला के क्षेत्र में रुचि रखते हो. उनका कहना है कि जो संघर्ष उन्होंने किया वह नहीं चाहते कि उतनी ही कठिनाई किसी और को भी हो. इस कारण वे नए चेहरों को जरूर मौका देना चाहेंगे.