जी हां अब डेटेल ईजी (Detel Easy) लेकर आ रहा है सबसे सस्ता टू व्हीलर जिसकी कीमत मात्र ₹19,999 है. इस कीमत के साथ यह दुनिया का सबसे सस्ता टू व्हीलर वाहन माना जा रहा है.
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए डेटेल ईजी (Detel Easy) यह टू व्हीलर भारत के बाजार में अच्छी पकड़ बना सकता है. कंपनी के दावों के अनुसार यह मॉडल न केवल सस्ता है बल्कि कम बिजली उपभोग के चलते यह दैनिक यातायात में आम लोगों के खर्चों को कम करने में कारगर सिद्ध होगा.
आइए जानते हैं क्या है मुख्य फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी में Detel Easy टू-व्हीलर 250 वोल्ट इलेक्ट्रॉनिक बैटरी के साथ उपलब्ध होगा. वही इस वाहन की बैटरी 48V 12A LifePO4 क्षमता वाली है. इसे चार्ज करने के लिए 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है फुल बैटरी चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर तक का सफर आप इस वाहन से तय कर सकते हैं.
हालांकि वाहन की अधिकतम गति सीमा केवल 25 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. तो जो लोग बाइक के शौकीन हैं उन लोगों को यह डिसएडवांटेज लग सकता है परंतु यदि बच्चों को इस वाहन का प्रयोग करने का मौका दिया जाए तो कम गति सीमा होने के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा यहां कम नजर आता है.
नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत
जी हां इस वाहन का सबसे बड़ा एडवांटेज यह होगा कि इसे चलाने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है. इसी के साथ किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्ट्रेशन या सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता इस वाहन के संबंध में नहीं होगी.
स्पष्ट है कि किशोरावस्था में टू व्हीलर सीखने वाले बच्चों के लिए यह काफी फायदेमंद है इसके अलावा जो लोग रोजाना कम दूरी तय करते हैं उनके लिए यह आकर्षक मौका है. मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार वाहन के साथ हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है.
डेटेल के संस्थापक और सीईओ योगेश भाटिया ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए डेटेल ईजी (Detel Easy) बहुत अच्छा विकल्प है. ऊपर से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं ऐसे में यह टू व्हीलर मध्यम और गरीब श्रेणी के लिए वरदान साबित होगा.