सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि सुशांत के अकाउंट से जब 50 करोड़ निकले हैं तो इतनी बड़ी बात की जांच क्यों नहीं हो रही जबकि एक केस से जुड़ा हुआ बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. डीजीपी ने बताया कि उनके खाते में पिछले 4 वर्षों में 50 करोड़ रुपए आए और निकाल भी दिए गए यह बात बड़ी हैरानी वाली है.
सुशांत सिंह राजपूत का केस अब बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस की लड़ाई भी बन गया है. आपको बता दें कि बिहार से मामले की जांच करने के लिए पटना सिटी के एसपी विनय कुमार मुंबई पहुंचे थे लेकिन उन्हें मुंबई बीएमसी की ओर से क्वारंटाइन कर दिया गया इस बात को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए. बिहार पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने में सहयोग के बजाय मुंबई पुलिस क्वारंटाइन के बहाने उन्हें कैद कर रही है.
आदित्य ठाकरे ने कहा लोग उछाल रहे हैं उनके परिवार पर कीचड़
कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे और उनके परिवार के खिलाफ लोगों के नकारात्मक विचार देखे जा रहे थे. ऐसे में आदित्य ठाकरे सामने आए और उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका और उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है यह सब राजनीति का षड्यंत्र है. लोग उन पर और उनके परिवार पर कीचड़ उछाल रहे है.