कोटा राजस्थान : हाडोती विकास मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जलाया सचिन पायलट का पुतला, पार्टी से गद्दारी पर निष्कासन की मांग भी उठाई.
हाडोती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर बुधवार को सचिन पायलट का पुतला जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. इसके पहले सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट चौराहे पर एकत्रित हुए. वहां से रैली के रूप में डीसीसी ऑफिस पहुंचे. इन कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सचिन पायलट पार्टी के साथ गद्दारी कर रहे है. ऐसे में आलाकमान ने उप मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ से उन्हें बर्खास्त कर दिया. इसके बाद भी उन्हें अब पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. जिससे पार्टी के अन्य बगावती तेवर अपनाने वाले नेताओं को भी साफ संदेश दिया जाए.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सचिन पायलट लगातार पार्टी से बगावत कर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में जुटे हुए थे. जबकि कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता राजेश पायलट, मां रमा पायलट और उन्हें खुद को कई महत्वपूर्ण पद दिए हैं. सचिन पायलट को कम उम्र में ही सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री से लेकर पीसीसी चीफ तक के ओहदे पर पहुंचाया है. इसके बावजूद सचिन पायलट जननायक और राष्ट्रीय स्तर के नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफत कर रहे थे और उनकी सरकार को अस्थिर करने में जुटे हुए थे.