राजस्थान में गहलोत सरकार का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है.सचिन पायलट समेत 12 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकाें के एक हाेटल में हाेने की सूचना मिली थी. अब वे सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद पार्टी के सभी विधायकों से फोन कर बात कर रहे हैं.
बीती रात राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने क्षेत्र के विधायकों के संपर्क में रहें और राजनीतिक हलचल पर नजर रखें. यदि किसी विधायक द्वारा ऐसी किसी घटना का पता चले तो तुरंत पार्टी को इसकी सूचना दें.
ओमप्रकाश हुड़ला,सुरेश टांक और खुशवीर सिंह को कांग्रेस से निकाला
महुवा से ओमप्रकाश हुड़ला, अजमेर किशनगढ़ से सुरेश टांक और पाली मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह तीनों की कांग्रेस से संबद्धता खत्म कर दी गई है.विधायकों को पैसा देने के मामले में एसीबी ने शनिवार को तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
बीजेपी ने बताई घरेलू लड़ाई
गहलोत ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए हमला बोला था जबकि बीजेपी का कहना था कि यह सारा मामला कांग्रेस के अपने भीतर का है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिर चुकी है. जहां ज्योतिराज सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे.कुछ राजनीतिक बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि बीजेपी सचिन पायलट के साथ कुछ ऐसा ही गठबंधन कर सरकार बना सकती है.