बॉलीवुड के घाव अभी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद भरे भी नहीं थे वही अब एक्टर सुशील गौड़ा (Susheel Gowda) ने अपने होम टाउन मंडया (कर्नाटक) में आत्महत्या कर ली है.सुशील की उम्र 30 साल से ज्यादा बताई जा रही है. टीवी सीरियल ‘अंतपुरा’ में काम करने वाले सुशील कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बनाना चाहते थे.
हालांकि अभी उनकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है.Susheel Gowda अपनी आने वाली फिल्म ‘सलगा’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आने वाले थे. आपको बता दें कि सुशील गौड़ा एक फिटनेस कुछ ट्रेनर भी थे.
सुशील गौड़ा की मौत पर दुख जताते हुए दुनिया विजय का कहना है कि, ”जब मैंने पहली बार सुशील को देखा था तो मुझे वो हीरो की तरह लगे थे. फिल्म रिलीज होने से पहले ही वो हमें छोड़ कर चले गए. सुसाइड करना किसी समस्या का समाधान नहीं है. मुझे लगता है कि इस साल मौत का सिलसिला नहीं रुकेगा. केवल कोरोना के कारण से ऐसा नहीं हो रहा है. लोगों की जॉब जा रही हैं. इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए इस वक्त मजबूत होकर रहने की जरूरत है.’
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक आत्महत्या, अच्छे एक्टर्स का निधन बहुत ही दुखद है. यह कहना गलत नहीं होगा कि 2020 बॉलीवुड के लिए सही नहीं रहा.2020 में बॉलीवुड ने कई दिग्गज सितारों को खो दिया है. बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, मोहित बघेल सहित कई स्टार ने अंतिम सांस ली.