कोरोना काल के चलते राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को रोकने के लिए दी गई याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि यह याचिका राजस्थान के बीकानेर शहर में एक छात्रा की मां ने की थी. परंतु अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान में 29 और 30 जून को होने वाली परीक्षा यथावत होगी.
आपको बता दें कि राजस्थान में दसवीं कक्षा के लिए 1186417 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.परीक्षा प्रदेश के 6 हजार 206 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. लेकिन यहां सबसे बड़ा खतरा यह है कि जिन विद्यालयों में परीक्षाएं होने जा रही है उनमें से अधिकतम विद्यालय अब तक क्वारंटाइन सेंटर बने हुए थे जिससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ सकता है. कोरोना महामारी के चलते ट्रांसपोर्ट साधनों की कमी है जो स्थान रेड जोन में है वहां तो समस्या और भी गंभीर है.
सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षाओं को जांचने का यह फैसला रविवार की अवकाश कालीन विशेष बेंच में हुआ.बोर्ड का प्रयास रहेगा कि 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणाएं शुरू कर सकेगा.