देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र ,दिल्ली और तमिलनाडु में पाए जा रहे हैं.दिल्ली के नाजुक हालातों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एक मीटिंग बुलाई है जिसमें अरविंद केजरीवाल सहित मनीष सिसोदिया भी शामिल है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी अमित शाह ने एक मीटिंग दिल्ली में की थी परंतु दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने के बाद अब यह तीसरी मीटिंग होने जा रही है .
इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल के विरोध के बाद दिल्ली में आइसोलेशन की नीति पर संशोधन किया गया है उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेशानुसार पूर्व में सभी पॉजिटिव मरीजों को 5 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन का निर्देश था .लेकिन अब वातावरण और स्थिति का पूर्वा अवलोकन करने के बाद में मरीजों को होम आइसोलेशन सुनने का अवसर मिलेगा .
आपको बता दें कि अब तक कोरोनावायरस से भारत में 4,10,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं .वही 13,200 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है .यह महामारी विश्व के सभी देशों में फैल चुकी है 8.8 मिलियन से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं वही 4,65,000 लोगों की जान संपूर्ण विश्व में कोरोना ले चुका है .