कोरोना के कारण संपूर्ण विश्व थम सा गया है. पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों कि सजगता ने भारत में अभी तक इसके प्रभाव को नियंत्रित रखा है. कोटा के नमन शर्मा एवं BJP युवा मोर्चा के सदस्यों ने कोरोना Covid 19 रक्षक दलों, पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया.वास्तव में ऐसी स्थिति में अपने घर से निकल कर अपने कर्तव्यों का पालन करना बहुत ही चुनौती भरा काम है.
कोटा के Naman Sharma ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हमारे शहर के पुलिसकर्मी दिन रात पूर्ण निष्ठा से काम कर रहे हैं और जनता को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लॉकडाउन को सफल बनाने का श्रेय वास्तव में पुलिस प्रशासन को जाता है नमन शर्मा के अनुसार कोटा शहर के केशवपुरा, महावीर नगर, नयापुरा में लॉकडाउन के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण कर उन्होंने और बीजेपी युवा मोर्चा की टीम ने उनका सम्मान और उत्साहवर्धन किया.
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान जनता को पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों का हर तरह से सहयोग कर इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए. सबसे बड़ा योगदान है कि जनता घर में रहे यदि बहुत जरूरी है जैसे कि राशन दूध या सब्जी जैसी आवश्यकताएं के लिए घर से निकलना पड़े तो मास्क अवश्य पहने और इन सभी आवश्यकताओं के लिए घर के बिल्कुल नजदीक के स्थान को ही चुने. अच्छे से हाथ धोएं और कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.