प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे सभी देशवासियों ने दीपक, मोमबत्ती और रोशनी करके देश की एकजुटता का परिचय दिया. यह उत्सव रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए चला. धार्मिक दृष्टि से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह समय आमद एकादशी का दिन है. तुला लग्न में चतुर्थ का शनि गुरु के साथ मंगल का योग बन रहा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार रामायण में मेघनाथ जब राम सेना पर भारी पड़ रहा था तो इसी आमद एकादशी के दिन भगवान राम ने लक्ष्मण जी के साथ घी के दीपक जलाकर उर्जापुंज शक्ति को प्राप्त किया था और उसके बाद मेघनाथ पर विजय प्राप्त की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर ट्विटर पर भी दिखा इस समय भारतीय ट्रेंड के ऊपरी 10 हैशटैग इसी बात से संबंधित थे. नो बजे 9 मिनट, दिवाली, गो कोरोना गो, भारत माता जैसे हैशटैग ट्रेंडिंग में नजर आए. कश्मीर से कन्याकुमारी तक का माहौल दीपावली से कम नजर नहीं आ रहा था. कई भारतीय दिग्गजों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें साझा कर प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया.
भारत के राष्ट्रपति, मंत्रीगण ,लोकसभा अध्यक्ष, कई सांसद और विधायकों के साथ सिनेमा के लोग भी इस मुहिम में पीछे नहीं रहे.शाहरुख खान के बेटे अबराम का दीपक जलाते हुए वीडियो उनकी मां गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया. अमिताभ बच्चन भी 9:00 बजे टॉर्च जलाते हुए दिखाई दिए वही अभिषेक बच्चन ,ऐश्वर्या राय बच्चन ,और उनकी बेटी आराध्या भी घर में मंदिर के सामने कैंडल जलाते हुए दिखाई दिए.