पूरे देश से प्रधानमंत्री की कोरोना के खिलाफ जनता का सहयोग मिल रहा है. प्रोड्यूसर सौरभ कुमार (Producer Saurabh kumar) और अभिनेत्री सीमा सिंह (Actress Seema Singh) भी इस क्रम में पीछे नहीं रहे. हमारा देश भारत सहित पुरा विश्व अभी कोरोना वायरस जैसे महामारी से जुझ रहा है इटली और अमेरिका की स्थिति तो और भी भयावह है.लगभग पुरा विश्व लॉकडॉन की स्थिति में है. बीते दिनों हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पुरे देश के पुंजीपति ,कॉर्पोरेट,फिल्म जगत से लेकर सामान्य मध्यवर्गीय परिवार के लोग भी देश के आर्थिक मदद के लिए सामने आये और प्रधानमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा करवा रहे हैं
इसी श्रृंखला में फ़िल्मकार व समाजसेवी सौरभ कुमार और फिल्म अभिनेत्री व प्रसिद्ध नित्यांगना सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए का अनुदान दिया. Producer Saurabh kumar ने मीडिया को बताया की विश्व सहित हमारा देश अभी बहुत विकट परिस्थिति से गुजर रहा है,ऐसे में सभी संपन लोगो को अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीब और लाचार लोगो को जरूर मदद करनी चाहिए. इस से बड़ा नेक कार्य देश हित में अभी और क्या हो सकता है.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की हमें सरकार के हर दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए और घर में ही समय व्यतीत करना चाहिए. उन्होंने कहा की में बिहार से हूँ और में बिहार सरकार के मदद के लिए प्रयासरत हूँ और बिहार की जनता को हरसंभव सहयोग करूंगा . ज्ञात हो की सौरभ कुमार ने टीवी इंडस्ट्री में दो हिट टीवी शो बतौर प्रोडूसर दिए है साथ ही उनकी निर्माणधीन हिंदी फिल्म फिरौती बहुत जल्द फ्लोर पर जा रही है.