Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं और यह भी तय हो गया है कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बीजेपी की बोलती बंद कर दी जहां दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 48 सीटों का दावा कर रहे थे उनकी पार्टी केवल 8 सीटों पर सिमटकर रह गई.
कांग्रेस ने फिर से रिकॉर्ड दोहराया
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में जहां आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें अपने नाम की वहीं बीजेपी को केवल 8 सीट हासिल कर पाई लेकिन कांग्रेस लगातार दूसरी बार विधानसभा में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. तो यह रिकॉर्ड केवल अरविंद केजरीवाल का नहीं बल्कि कांग्रेस का भी माना जा रहा है जहां एक समय शीला दीक्षित कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री रही पिछले 10 वर्षों में उस पार्टी का एक भी विधायक चुनाव नहीं जीत पा रहा है.
मनीष सिसोदिया बाल बाल बचे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कांटे की टक्कर रही पूरे दिन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ,शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी उम्मीदवार ने कड़ी टक्कर दी. अंत में मनीष सिसोदिया जीत तो गए लेकिन मतों का अंतर केवल 3,207 रहा. इसी तरह बीजेपी के अभय वर्मा और आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी के बीच कांटे की टक्कर रही. बीजेपी को यहां केवल 880 मतों से जीत मिली