आज आए कोर्ट के फैसले से यह साफ हो गया है कि फिल्म छपाक 10 जनवरी को ही रिलीज होगी. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फिल्म में वकील अर्पणा भट्ट को क्रेडिट दिए जाएं. हालांकि बॉलीवुड मार्केट में फिल्म का प्रमोशन बहुत पहले से ही स्टार्ट हो गया था लेकिन अचानक अर्पणा भट्ट की अपील के बाद कुछ समय के लिए ही सही लेकिन फिल्म मेकर्स की सांसे ऊपर नीचे हो गई होगी.
कोर्ट में फिल्म मेकर्स के बचाव में उनके वकील ने कहा कि यह किसी एक विशेष महिला की कहानी नहीं है. इस कहानी का रजिस्ट्रेशन बहुत पहले ही राइटर द्वारा करवा दिया गया था हालांकि कोर्ट में वकील अर्पणा भट्ट का सवाल रहा कि अगर यह फिल्म काल्पनिक घटनाओं पर आधारित है. तो फिल्में के प्रमोशन के दौरान हर जगह पर लक्ष्मी अग्रवाल को साथ क्यों रखा जा रहा है.
अर्पणा का कहना है कि बात अगर फिल्म के कैडेट्स के करें तो फिल्म में कई लोगों को स्पेशल थैंक्स जैसे क्रेडिट दिए गए हैं लेकिन फिल्म में उनका नाम कहीं नहीं पाकर उन्हें बड़ा दुःख पहुंचा.