प्रशासन या पुलिस के साथ मजाक बहुत ही चिंता का विषय है. भारत की जनसंख्या के दृष्टिकोण से देखा जाए तो प्रशासनिक कार्यों की दृष्टि से भारत में इस कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की संख्या कम ही मानी जाती है. और मौजूदा अधिकारियों का समय अगर किसी मजाक का शिकार होता है. तो यह एक गंभीर बात मालूम पड़ती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर से
यूपी गाजियाबाद के एक किशोर ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बम होने का दावा किया. सूत्रों के मुताबिक उसने यह जानकारी मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में ईमेल द्वारा भेजी थी. 4 दिसंबर को जब यह मेल पुलिस को मिला उसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई और कमिश्नर मनोज शर्मा ने बम स्क्वायड के साथ सलमान खान के घर की 4 घंटे तक छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने सलमान खान की पूरी फैमिली को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हालांकि घर की पूरी तरह छानबीन के बाद यह सुनिश्चित किया गया कि अपार्टमेंट में इस तरह की कोई गतिविधि नहीं हुई थी.
जब पुलिस को यह मामला समझ आया यह फर्जी मेल था तब मुंबई पुलिस ने ईमेल वाले की तलाश जारी की. जांच में पता लगा कि यह मेल गाजियाबाद के 16 साल के एक लड़के ने भेजा था. जब पुलिस उसकी तलाश में लड़के के घर पहुंची तो वह वहां से फरार हो चुका था. बाद में आरोपी के बड़े भाई ने उसे समझा-बुझाकर पुलिस के सामने पेश किया.