बीसीसीआई में बदलाव होने जा रहा है. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पुराने चेहरों की विदाई हो गई है. इस बार निरंजन शाह, अनुराग ठाकुर, अमित शाह. परिमल नाथवानी BCCI का हिस्सा नहीं होगे. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. गांगुली ने कहा की “ये मेरे लिए कुछ अच्छा करने का शानदार मौका है”. मैं ऐसे समय में इस कुर्सी पर बैठ रहा हूं, जब बोर्ड की छवि लगातार खराब हो रही है’ अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नाम रविवार रात बीसीसीसीआई की बैठक में सामने आया. इस रेस में बृजेश पटेल भी शामिल है.
अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम भी सुर्खियों में
बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सचिव नियुक्त किए जाने की तैयारी हो गई है. इसके अलावा परिवारवाद की बात करें तो पूर्व BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्यक्ष हैं. वही दुसरी तरफ अनुराग ठाकुर के भाई अरुण ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएन के अध्यक्ष हैं. हाल ही में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को RCI अध्यक्ष पद मिला है.
अगर सौरव गांगुली क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष चुन लिए जाते हैं तो उनका कार्यकाल सिर्फ 10 महीने का होगा. क्योंकि बीसीसीआई के मुताबिक उन्हें अगले साल सितंबर में 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा.