आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का 77 वाँ जन्मदिन है.उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को भारत के महान कवि हरिवंश राय बच्चन के घर में हुआ था. जो कि इलाहाबाद के निवासी थे . हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा जाएगा.
अपने बॉलीवुड कैरियर में वह एक बहुत सफल अभिनेता बने शायद इसी कारण उन्हें बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने राजनीति का भी एक सफर तय किया था. हालांकि अमिताभ बच्चन ने बाद में राजनीति को पूरी तरह सन्यास दे दिया था. बात दरअसल 1984 की है जब अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने साथी राजीव गांधी के साथ इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और पूर्व मुख्यमंत्री एच एन बहुगुणा को बुरी तरह हराया था.
वोटों के साथ मिले थे 4000 kiss
इस चुनाव की दिलचस्प बात यह रही कि चुनाव में अमिताभ बच्चन के 4000 वोट रद्द कर दिए गए थे. क्योंकि अमिताभ की फैंस ने मतपत्र पर मोहर के बजाय kiss लगाकर 4000 वोट डाले थे. किसी भी इंसान के लिए ऐसी दीवानगी ना पहले, ना आज शायद ही कभी दिखी हो. हालांकि अमिताभ बच्चन ने 3 साल बाद ही अपने राजनीतिक सफर को पूर्ण विराम दे दिया था. त्यागपत्र के बाद उनके भाई का बोफ़ोर्स घोटाले पर नाम उछला था. घोटाले की वजह से बच्चन साहब को भी कई बार अदालत जाना पड़ा था. बाद में उन्हें इस घोटाले में दोषी नहीं पाया गया. उनके राजनैतिक सफर की बात जो भी रही हो लेकिन 4000 kiss की घटना शायद आज भी उन्हें याद आती होगी.
देश विदेश की ताजा तरीन खबरें के लिए Media Hindustan पर बने रहे. साथ ही हमारे सोशल मीडिया पर हमें सब्सक्राइब करें,लाइक करें,शेयर करें.