माना जाता है कि रामनवमी और दशहरे पर शुभ कार्य का मुहूर्त अच्छा होता है. शायद इसी कारण “फिल्म मेकर प्रोडक्शन” ने अपनी फिल्म गुड बाय सर का मुहूर्त दशहरे के शुभ अवसर पर “फिल्मिस्तान स्टूडियो गोरेगांव” में किया. इस फिल्म के प्रोडूसर, डायरेक्टर मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने बाल नवले हैं.
रामा मेहरा से हुई बातचीत में उन्होंने मीडिया हिंदुस्तान को बताया कि इस फिल्म में मुंबई क्राइम को दर्शाया जाएगा. फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में ही पूरी होगी. बातचीत में रामा मेहरा ने बताया कि इस फ़िल्म के मुख्य किरदारों में रजा मुराद, अली खान, गोविंद नामदेव, शक्ति कपूर जैसे कलाकार हैं. बड़े नामों के साथ नए कलाकारों को भी इस फिल्म में मौका दिया जाएगा.
आज से लेकर आने वाले 3 दिनों तक फिल्मिस्तान स्टूडियो में लगातार इस फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी. और मुंबई बेस फिल्म होने के कारण इस फिल्म की पूरी शूटिंग कुछ रियल लोकेशन के साथ मुंबई के स्टूडियोज और अन्य लोकेशन पर पूरी होगी.
रामा मेहरा एक कलाकार,राइटर,डायरेक्टर के साथ में वेस्टर्न फिल्म प्रोडूसर एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर भी हैं. उन्होंने बताया कि आज के दौर में फिल्म मेकर के लिए फिल्म को पूरा करना और उसे पर्दे तक पहुंचाना बड़ा ही कठिन काम होता है. जहां भी मेरी जरूरत होती है मैं उन सभी फिल्म मेकर्स का सहयोग करता हूं.