आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है । देश भर से लोग बापू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन हैं. इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
तो वही दूसरी और सोनिया गांधी ने भी गांधी को श्रद्धांजलि देते हूए कहा कि कुछ लोग देश को आरएसएस का प्रतीक बनाना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं है क्योंकि हमारे देश की नींव में गांधी के विचार हैं. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर तेवर अपनाते हुए कहा कि गांधी का नाम लेना आसान है लेकिन उनके रास्ते पर चलना आसान नहीं है.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब छह बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए साबरमती आश्रम जाएंगे. इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई और इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह के माध्यम से अंग्रेजों को झूकने पर मजबूर कर दिया था.