भारत ने बुधवार को यहां खेले जा रहे दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाए थे. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72, लोकेश राहुल ने 47 और महेंद्र सिंह धोनी ने 40 रन बनाए. आस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस और डी आर्की शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिए.
191 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. मार्कस स्टोइनस सिर्फ सात रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान फिंच भी कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 8 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मैक्सवेल और शोर्ट ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 72 रन की साझेदारी की.
शार्ट 40 रन बना के आउट हो गए. इस दौरान मैक्सवेल ने इस सीरीज में अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर अटैक किया . आज उनके निशाने पर चहल रहे. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला शतक पूरा किया. उनके इस शतक की दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में सात विकेट से हरा दिया.