मार्केटिंग फर्म क्यूनेट घोटाले में साइबराबाद पुलिस ने नोटिस जारी किया है और ये नोटिस बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और क्रिकेटर्स के नाम जारी किया गया है. इन सभी स्टार्स पर क्यूनेट कंपनी में भागीदारी और उन्हें प्रमोट करने का आरोप लगाया गया है. तो वहीं इस मामले में कई और भी लोगों को नोटिस जारी किया गया है और कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा कि इस स्कैम में 3 लाख लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है और इस घोटाले के रैकेट तेलंगाना,आंधप्रदेश और दिल्ली में चल रहे थे.
क्यूनेट घोटाले में खास लोगों में बॉलीवुड स्टार्स, क्रिकेटर्स और टॉलीवुड स्टार के भी नाम भी शामिल है. स्टार्स में सुपरस्टार शाहरुख खान,अनिल कपूर,जैकी श्रॉफ,बोमन ईरानी,विवेक ऑबराय के नाम शामिल हैं. जिसमें अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि क्यूनेट के खिलाफ अब तक साइबराबाद में 30 केस रजिस्टर हुए हैं. इसमें से 8 केसों पर सीआईडी और पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि QNet हांगकांग बेस्ड इस मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जिसे QI ग्रुप चलाता है. इसके संस्थापक विजय ईश्वरन, जोसफ बिसमार्क हैं.
इसके साथ ही बता दें कि इसमें बॉलीवुड के नामी स्टार्स के साथ ही क्रिकेटर युवराज सिंह और टॉलीवुड स्टार पूजा हेगड़े का भी नाम शामिल है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सभी आरोपियों को एक हफ्ते का वक्त देते हुए 4 मार्च तक जवाब देने के लिए कहा है. पुलिस ने नोटिस में ये साफ तौर पर कहा है कि अगर 4 मार्च कर आरोपी पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर एक्शन लिया जाएगा.