नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की है। तीनों सैन्य अधिकारियों और प्रधानमंत्री के बीच ये बैठक करीब एक घंटे तक चली। पाक के साथ तनाव को लेकर हालात के मद्देनजर ये बैठक हुई है। भारतीय वायुसेना के पायलट के पाकिस्तान सेना की कस्टडी में होने की पुष्टि के बाद मोदी ने ये हाइलेवल मीटिंग बुलाई। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह भी हाइलेवल बैठक बुलाई थी।
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से पायलट के साथ बेहतर बर्ताव और उनकी रिहाई की मांग की है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह भारतीय वायुसेना के उस पायलट को तुरंत सुरक्षित वापस भेजें। पाकिस्तान यह भी सुनिश्चित करे कि पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंक हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान चली गई थी। इसकी जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली। इसके बाद 26 जनवरी को इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमले किए। इसमें दावा किया गया कि उसके ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। बुधवार सुबह पाक की और से दावा किया गया है कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार किया है, पायलट की गिरफ्तारी की बात भारत ने भी मानी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा। इस घटना के बाद एक बार दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।