Katihar Bihar : डिजिटल युग इस समय में लोग ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके लेकर आ रहे हैं. इसी तरह का एक मामला सामने आया जहां कटिहार बिहार के शुभम पाल लोगों को वेबसाइट मोनेटाइज और फेसबुक पेज सेल करने के नाम पर लोगों से हजारों रुपए की ठगी कर रहे हैं. उनका यह गोरख धंधा न केवल देश बल्कि विदेशों के लोगों को भी ठग रहा है.
हाल ही में उन्होंने मुंबई की एक एजेंसी को फेसबुक मोनेटाइज पेज सेल करने की बात कही जिसके लिए उन्होंने 8500 की डिमांड की. यह शख्स पहले भी 16 सितंबर 2023 को इसी एजेंसी को 5100 रुपए का फ्रॉड कर चुका था. मुंबई की एजेंसी ने इस शख्स को अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भेजने की बात कही तो पैसों के लालच में शुभम पाल ने अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भेज दिया और 50% पेमेंट डालने की बात कही.
बिना डरे कर रहा ठगी
मुंबई की एजेंसी ने जब FIR करने की बात कही तो शुभम पाल ने कहा जो आपको करना है कर ले मैं आपको किसी तरह का पेमेंट रिफंड नहीं करूंगा ऐसा लगता है मानो इस तक को ना प्रशासन का डर है नहीं पुलिस का. हालांकि यह एजेंसी बहुत जल्द पूरे सबूत के साथ इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाएगी .