कंगना रानाउत बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर भारतीय सिनेमा में खूब नाम कमाया है। हिमाचल प्रदेश से आईं कंगना ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के लाखों लोगों का दिल जीता है। कंगना उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो सपने देखने का साहस रखते हैं। उनकी फिल्में लोगों को बेहद पसंद आती हैं। डायरेक्टर आनंद एल राय की ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु 2’ को आज भी दर्शकों से बहुत प्यार मिलता है। इस फिल्म के लीड रोल में कंगना और आर माधवन को देखा गया था। हाल ही में आनंद एल राय संग बातचीत में पता चला कि कैसे फिल्म के रिलीज और सक्सेस के बाद कंगना के बर्ताव में चेंज देखा गया। वे आगे बताते हैं कि केवल कंगना ही नहीं बल्कि उनके खुद के अंदर भी काफी चेंजेज आ गए थे।
आनंद ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में बताया,”मैं भी बतौर इंसान बदल चुका हूं। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ को दर्शकों का इतना प्यार मिला, उसकी सक्सेस देखकर तो मेरे भी तेवर बदल गए थे। अगर हम कंगना रनौत की बात करें तो ‘तनु वेड्स मनु’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिर साल 2013 में कंगना ने ‘क्वीन’ जैसी फिल्म की जो शानदार रही। इसके बाद कंगना ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में नजर आईं। एक एक्टर की लाइफ में ग्राफ होता है जो समय के साथ बदलता है। बतौर डायरेक्टर मैं कभी अपने काम में खुद को रिपीट नहीं करना चाहूंगा। जब भी करूंगा अलग करने की कोशिश करूंगा। कंगना ग्रो करना चाहती थीं और वो आगे बढ़ रही थीं।शायद हमारे साथ एक चीज ये अच्छी हुई कि हम सभी सक्सेस के भूखे थे और अपनी एक स्पेस बनाना चाहते थे।”
“मैंने हमेशा से यही सोचा है कि मैं एक बहुत आसान फिल्म में काम नहीं करना चाहता हूं। हम कभी चाहते ही नहीं थे कि चीजें आसान हों। मेरे मन में ये न आए कि यार, ये तो मेरे लिए बहुत आसान है। जब कंगना सक्सेस देखकर ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए आईं तो वो थोड़ी काम को लेकर सख्त दिखीं और मुझे ये चीज उनकी अच्छी लगी।”
फिलहाल आनंद एल राय को लेकर खबर है कि वह ‘तनु वेड्स मनु 3’ बनाने का प्लान कर रहे हैं।