Trahimam Movie Review :
फिल्म की कहानी
राजस्थान के धौलपुर जिले से संबंधित है. जहां एक और फिल्म में अपराधिक मामलों को दिखाया जाता है, वहीं दूसरी ओर राजनीति और राजनीति के षड्यंत्र फिल्म को और भी मजबूत बनाते हैं. फिल्म का सबसे अहम किरदार निभा रही Arshi khan फिल्म Trahimam में चंपा के अवतार में दिखाई दी. जो इस फिल्म में गांव की महिला के रूप में दिखाई दे रही है. कई बार बलात्कार के बाद चंपा का पति अपनी पत्नी के लिए इंसाफ की गुहार लगाता नजर आ रहा है.
कलाकारों का अभिनय
बंधी हुई कहानी के साथ-साथ यह फिल्म कई बार दर्शकों को भावुक होने पर मजबूर कर देगी. कलाकारों के अभिनय में कहा जाए तो Pankaj Berry अपने दमदार अभिनय के चलते सब कलाकारों पर भारी पड़ते दिखाई दिए. पंकज बेरी के अलावा Arshi khan, Adi Irani, Mushtaq Khan Raju Kher, Ramit Thakur जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया.
डायरेक्शन
किसी भी कहानी को सिनेमा के जरिए दिखाने के पीछे सबसे अहम योगदान फिल्म के डायरेक्टर का होता है. बहुत बड़ी स्टार कास्ट ना होने के बावजूद डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने फिल्म को एक सही दिशा देने का बेहतर प्रयास किया है.
लेखन
फिल्म के राइटर Salman ने दमदार डायलॉग और स्क्रीनप्ले के जरिए इस कहानी को मजबूती प्रदान की है. फिल्म में कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग तीनों की कमान को Salman द्वारा बखूबी निभाया गया है.
म्यूजिक
फिल्म का टाइटल ट्रैक त्राहिमाम किसी भी इंसान में जोश भरने के लिए काफी है. आपको बता दें कि Trahimam Film का म्यूजिक Piyush Ranjan द्वारा दिया गया है. फिल्म के प्लेबैक सिंगर दुष्यंत प्रताप सिंह है जबकि लिरिक्स Maanish Murradiya द्वारा लिखे गए हैं.
सिनेमैटोग्राफी
अच्छे डायरेक्शन के साथ-साथ फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी काफी प्रशंसनीय है. Film Trahimam के सिनेमैटोग्राफर Suhas Rao है.
Trahimam Movie critics Review