kora kagazz 2022 Film Review : हाल ही में रिलीज हुई kora kagazz को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. सामाजिक संदेश देती हुई इस फिल्म ने लोगों की भावनाओं को भी छुआ है. फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. मुख्य रूप से RAJAT KAPOOR, AISHANI YADAV, SWASTIKA MUKHERJEE ने अपनी भावनात्मक एक्टिंग के द्वारा दर्शकों का दिल जीत लिया.
फिल्म की कहानी दर्शकों को भावनात्मक स्पर्श देती है. फिल्म में एक छोटी बच्ची संध्या अपने चाचा के अत्याचारों से बचने के बीच बचाव के कारण एक कत्ल कर देती है. वहीं दूसरी ओर Vivek (Rajat Kapoor) एक स्ट्रगल एक्टर जो फिलहाल बच्चों को एक्टिंग प्ले सिखा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. आर्थिक तंगी के कारण उनकी पत्नी से उनका मनमुटाव साथ में अपने काम से उनका प्यार एक इमोशनल टच लेकर आता है. बाल सुधार केंद्र चला रही Divya (Swastika Mukherjee) का बच्चों से प्यार और स्वभाव दोनों रूप दिखाता है.
दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के समय में इस तरह की फिल्मों का निर्माण बहुत ही आवश्यक है. यदि वास्तव में देखा जाए तो यह कमर्शियल फिल्म नहीं है लेकिन समाज को एक प्रेरणादायक संदेश देती है. मीडिया से बातचीत में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि kora kagazz जैसी प्रेरणादायक और पारिवारिक फिल्मों को बढ़ावा देने की जरूरत है. क्योंकि आज सिनेमा में जिस तरह का माहौल है यह समाज के लिए सही नहीं है.
आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर Nawneet Ranjan है. जबकि फिल्म का लेखन Donna Laemmlen और Nawneet Ranjan द्वारा किया गया है. एक बेहतर कहानी के अलावा फिल्म में अच्छा डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी भी देखी जा सकती है.