हिंदी सिनेमा में आए दिन ऐसी फिल्में बनती है जो किसी ना किसी की जीवनी पर आधारित होती है. आगामी 4 नवंबर को ऐसी ही एक और Film Ajay Wardhan रिलीज होने जा रही है. बता दें कि यह फिल्म भारत के जाने-माने डेंटल Dr. Ajay Aryan की जीवन यात्रा पर आधारित है.
हाल ही में मीडिया इंटरव्यू के दौरान Dr. Ajay Aryan ने बताया कि का बचपन काफी मुश्किल रास्तों से होकर गुजरा. जब डॉक्टर अजय की उम्र केवल 8-9 साल की थी तभी उनके पिताजी का देहांत हो गया था. ऐसे में परिवार की स्थितियों के चलते उन्होंने गांव में भेड़ बकरी चराने से लेकर गांव की दुकानों पर नौकरी करने तक कई कार्य किए.
हरियाणा के करनाल कुंजपुरा में जन्मे डॉ.अजय आर्यन ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी विद्यालय में हुई. पिताजी के गुजर जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. घर में डॉक्टर अजय के अलावा उनकी दो बहने और एक बड़े भाई भी थे. इस कारण डॉ अजय को अपनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी कड़ा संघर्ष करना पड़ा.
इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद एक व्यक्ति न केवल एक डॉक्टर बनता है, बल्कि अपने साथ कई युवाओं को प्रेरित कर आगे बढ़ाता है. डॉ अजय आर्यन ने बताया कि वह और उनकी टीम अब तक 400 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर को ट्रेनिंग दे चुकी है. अब यह सभी डॉक्टर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कार्य कर रहे हैं.
Dr. Ajay Aryan ने बताया कि फिल्म Ajay Wardhan सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक आम इंसान की जीवन यात्रा और उसकी सफलता की कहानी है. फिल्म का निर्देशन डॉ अजय की पत्नी प्रगति अग्रवाल द्वारा किया गया है. फिल्म की मुख्य भूमिका में बिग बॉस फेम रोमिल चौधरी (Romil Chaudhary) दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने डॉ अजय का किरदार बखूबी निभाया है.रोमिल के अलावा Priya Sharma, Arjumman Mughal, Ruslaan Mumtaz, Aishwarya Raj Bhakuni, Rashiprabha Sandeepani जैसे कलाकार दिखाई देंगे.