आजकल छोटे शहरों से भी कई प्रतिभाएं अपने आप उभरकर सामने आ रही हैं। आने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘जनम जनम का बंधन (Janam Janam Ka Bandhan)’ के निर्माता और निर्देशक भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh Bhupi) ने फिल्म को कम्पलीट करने में उनके सामने आई मुश्किलों के बारे में बताया. फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने खुद इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है, जो काफी चुनौतीपूर्ण रहा।
मीडिया को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अभिनेता भूपेंद्र सिंह (Actor Bhupendra Singh Bhupi) ने बताया कि वह फिल्म ‘जनम जनम का बंधन (Janam Janam Ka Bandhan) में एक अभिनेता के रूप में जुड़े थे, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म पूरी हुई, उन्हें निर्देशक और निर्माता की कमान भी खुद संभालनी पड़ी। सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट (Susen Film Entertainment) के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भूपेंद्र सिंह (Actor Bhupendra Singh Bhupi) के अलावा पूजा जांगिड़, सुजेल खान, सतव्रत मुद्गल, कुलदीप सोनी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. स्वर्गीय श्री Mahavir Vishnavat की कहानी ‘जनम जनम का बंधन (Janam Janam Ka Bandhan)’ विमला सिंह (Vimla Singh) ने लिखी है।
आपको बता दें कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए गानों के बोल स्वर्गीय महावीर विश्नावत और गीतम सिंह ने लिखे हैं। फिल्म के एडिटर प्रभात ओझा हैं जबकि डीओपी रवि पटेल हैं। गायक ओपी राय, वेदिका शर्मा, गिरीश कुमार और गीतम सिंह ने फिल्म के गाने गाए हैं। भूपेंद्र सिंह (Actor Bhupendra Singh Bhupi) के मुताबिक यह फिल्म 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अभिनेता भूपेंद्र सिंह (Actor Bhupendra Singh Bhupi) के लिए यह कोई नई बात नहीं है कि उन्होंने एक फिल्म शुरू की है और उसे थिएटर तक ले गए हैं। इससे पहले भी वह फिल्म देसी रेसलर: द पावर ऑफ बुल (Desi Wrestler: The Power Of Bull) को सिनेमाघरों में बनाकर रिलीज कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब देखना यह होगा कि दर्शक उनकी आने वाली फिल्म जनम जनम का बंधन (Janam Janam Ka Bandhan) को कितना पसंद करते हैं ।