हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म राइटर, डायरेक्टर और एक्टर रामा मेहरा ने अपने जन्म स्थान जबलपुर मध्य प्रदेश में नवरात्रि दौरान कठिन साधना की. रामा ने बताया कि उन्होंने न केवल 9 दिन का उपवास किया बल्कि नवरात्रि के अंतिम दिन अपने मुंह में त्रिशूल छिदवा कर शारदा मां मंदिर प्रांगण से विसर्जन स्थान तालाब 4 घंटे पदयात्रा की.
बातचीत में उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने सिर्फ आस्था के लिए किया इसके लिए उनकी कोई विशेष मन्नत नहीं थी. उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से उन्हें ऐसी कठोर साधना करने का बल मिलता है. उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि साधना एक शक्तिपुंज है जो व्यक्ति के न केवल मनोबल को बढ़ाता है बल्कि यह विचारों की शुद्धि में के लिए भी आवश्यक है.
अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने मैहर सतना के प्रसिद्ध महाराज स्वामी देवी प्रसाद से आशीर्वाद लिया. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में गद्दी पर विराजमान उनके पुत्र सुमित महाराज से भी वार्ता की. रामा मेहरा ने बताया कि भले ही वह मुंबई रहते हैं और फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करते हैं लेकिन आज भी वे अपने धर्म और रीति-रिवाजों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी के पीछे मेरे स्वर्गीय माता पिता का आशीर्वाद है.