Anushka Sharma Production – बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेत्रियां है, जिन्होंने बहुत समाज के बाद फायर इंडस्ट्री में फिरसे नई शुरुआत की। ऐसे में हि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ( Anushka Sharma ) कई दिनों से सिनेदुनिया से दूरी बनाकर रखी हुई थी। विरुष्का की बेटी वामिका का जन्म होने के बाद उन्होने ज्यादातर अपना कीमती समय उसके साथ बिताने का फैसला लिया। वह सिनेदुनिया से दूर हि थी, परन्तु वह ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है।
कई दिनों तक सिनेपर्दे से दूर रहने के बाद अब वह जल्द हि ओटीटी पर नजर आनेवाली है। अनुष्का शर्मा ने जब अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया तो उनकी चुनी हुई फिल्म को काफी सराहा गया। कंपनी बढ़ रही है। हालाकी इसकी प्रोडक्शन कंपनी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (अमेजन) और (नेटफ्लिक्स) के लिए 4 अरब रुपये तक के सौदे किए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उनकी कई फिल्में और वेव सीरीज दिखाई जाएंगी। फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में इस डील की चर्चा हो रही है। यह एक बड़ी घटना मानी जा रही है।
अगले कुछ दिनों में इस प्रोडक्शन के तहत आठ फिल्में और एक वेब सीरीज बनाई जाएगी। यह अगले 18 महीनों के लिए एक प्रोजेक्ट है जो दोनों प्लेटफॉर्म के लिए होगा। क्लीन स्लेट फिल्म्स के निर्माण के लिए तीन परियोजनाएं इस महीने प्रसारित की जाएंगी। अनुष्का ने हाल ही में खुलासा किया कि वह झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ ला रही हैं जो नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी।
अमेज़न प्राइम वीडियो का मशहूर पाताल लोक अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनाया गया था। उस वेब सीरीज को खूब पब्लिसिटी मिली थी। अनुष्का ने नेटफ्लिक्स के लिए ‘बुलबुल’ नाम की एक हॉरर फिल्म भी बनाई है। फिल्म को जबरदस्त रिव्यू मिले थे। अब अनुष्का खुद झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म ला रही हैं। नेटफ्लिक्स के साथ-साथ अनुष्का को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। कुछ दिन पहले उनका टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया था।