हाल हि में मिस यूनिवर्स 2021 ( Miss Universe 2021 ) का सबसे पेजेंट संपन्न हुआ। इसमें पूरे विश्व के सभी देशों के मॉडल्स ने हिस्सा लिया था। ऐसे में 21 सालों के बाद में मिस यूनिवर्स का ताज भारतीय नारी हरनाज संधु ( Harnaaz Sandhu ) के सिर पर सजा और वह मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हुई। हरनाज़ संधु ने 21 साल की उम्र में ये खिताब जीता है। हरनाज संधु पंजाब की रहनेवाली है और इस पर्व को खत्म करते हुए हरनाज संधु ने ये ताज जीतकर सभी ने उसे गौरवान्वित किया है। 70 वा मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। खुशी कि बात यह है की ये तीसरी बार है जब मिस यूनिवर्स का खिताब भारत में आया है।
हालांकि सभी इस डायमंड क्राउन के बारे में जानना चाहते होंगे। मिस यूनिवर्स को कीमती ताज के साथ कई सुख सुविधाएं दि जाती है। मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने हरनाज संधु के सिर पर होते का खूबसूरत ताज सजाया। तो चलिए इस आर्टिकल द्वारा हम आपको इस बारे में जानकारी देते है।
यदि आपने मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen ) ( 1994 ) और लारा दत्ता ( Lara Dutta ) ( 2021 ) के ताज के तस्वीरों में देखा होगा तो साफ नजर आता है के उनका ताज काफी अलग है। हर साल ताज के डिजाइन में तरह – तरह के नए बदलाव किए जाते है और पहले से भी ज्यादा स्पेशल ताज को बनाया जाता है। लेटेस्ट क्राउन की बात करे तो इसे साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के नए जुलर Mouawad Jewelry ने Mouawad Power of Unity Crown तैयार किया है।
अभी बात करते है इस ताज की कीमत खासियत के बारे में। इस खूबसूरत ताज की किमत 5 मिलियन यूएस डोलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37,8790,000 रुपए है। यानी की 37 करोड़ रुपए से अधिक। 2021 के इस खूबसूरत ताज को 18 कैरेट गोल्ड, 1770 डायमंड्स सेंटरपिस में शील्ड – कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरेट है। यह ताज प्रकृति, ताकद, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित है।
मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल रहने के खुली इजाजत दि जाती है। यह अपार्टमेंट उन्हे मिस यूएस के साथ शेयर करना होता है। साथ हि उन्हे सभी सुविधाएं दि जाती है, ग्रॉसरी, ट्रांसपोर्ट सब कुछ। मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स की एक टीम दी जाती है। एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्किनकेयर आदि दी जाती है। उन्हें मॉडलिंग में मौका देने के उद्देश्य से पोर्टफोलियों बनाने के लिए बेस्ट फोटोग्राफर्स दिए जाते हैं। उन्हें प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट, न्यूट्रिशन, डर्मटोलॉजी और डेंटल सर्विस दी जाती है। एक्सक्लुसिव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियर, स्क्रनिंग्स, कास्टिंग्स में एंट्री। ट्रैवलिंग प्रीविलेज, होटल में रहने-खाने का पूरा खर्च दिया जाता है। पूरी दुनिया दोबारा घूमने का मौका मिलता है।