Netflix Top 2021 Series : फिल्मों के साथ साथ दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनेवाले कंटेंट को भी पसंद कर रहे है। लॉकडाउन के दौरान सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स कि ओर मुड़ रहे थे। ऐसे ने हि सभी ने अधिक पसंद किया नेटफ्लिक्स और कंटेंट को। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सभी वेब सिरीज और फिल्मों को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है। परंतु क्या आपने 2021 में रिलीज इस मशहूर वेब सिरीज को देखा है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आप सभी को उन टॉप वेब सिरीज के बारे में बताते है।
- मनी हाइस्ट के पाचंवे सीजन का दूसरा पार्ट (Money Heist Season 5 Volume 2) – नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज में से एक हैं। इसके पहले पार्ट्स भी काफी हिट हुए थे। ये सीजन भी सुपर हिट हो गया। वेब सीरीज की दुनिया में सबसे पहला नाम इसी सीरीज का है। स्पेन की इस सीरीज ने दुनिया को एक शानदार शो दिया। जिसमें एक्शन, इमोशन, रोमांस और टेक्नोलॉजी का शानदार तालमेल है। मनी हाइस्ट के पाचंवे सीजन को Colmenar ने डायरेक्ट किया है।
- स्क्विड गेम ( Squid Game ) – विश्वभर में फेमस सीरीज स्क्विड गेम एक रहस्यमय खेल की कहानी है। जो उन लोगों तक लेकर जाता है जिन्हें पैसे की सख्त जरूरत होती है। ऐसे में 456 कंटेस्टेंट एक सीक्रेट लोकेशन पर बंद हो जाते हैं जहां वो 45.6 बिलियन जीतने के लिए गेम खेलते हैं। हर गेम बच्चों का पारंपरिक कोरियाई गेम है।
- मिसफिट द सीरीज ( Misfit – The Series ) – 16 अक्टूबर को ‘मिसफिट’ रिलीज हुई ये एक म्यूजिकल सीरीज है। जिसमें Hoogland Squaland musical high school की कहानी दिखाई जाएगी। इस सीरीज में दिखाया गया है कि बच्चे अपने म्यूजिक के सपने को पूरा करने आए हैं। इसी के इर्द-गिर्द ये कहानी घूमती है।
- रेड नोटिस ( Red Notice ) – रेड नोटिस 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसमें गैल गैडोट, रयान रेनॉल्ड्स और ड्वेन द रॉक जॉनसन हैं। रेड नोटिस एक एक्शन फिल्म है, जिसका फैंस को काफी इंतजार था। काफी समय से दर्शकों में इस फिल्म का बज बना हुआ था।
- नेवर हैव आई एवर ( Never Have I Ever ) – नए जमाने की इस कॉमेडी भारतीय-अमेरिकी टीनएजर देवी, हाई स्कूल का सामना करती रहती हैं। इसके अलावा इसमें एक नए रोमांटिक रिश्तों को भी उसके दोस्त और परिवार के लोग उसकी भावनाएं आसान नहीं रहने देती।