बॉलीवुड न्यूज : इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आगामी फिल्म पृथ्वीराज ( Prithviraj ) के बारे में। भारतीय हिंदी सिनेदुनिया को भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि भारतीय फिल्मों में रोमांटिक, कॉमेडी, भयानक, थ्रिलर फिल्मों के साथ साथ ज्यादातर ऐतिहासिक फिल्में देखने मिलती है। ऐसे में हि आज के दिनों में भी दर्शकों ने ऐतिहासिक फिल्मों को अधिक पसंद किया है। आज भी हम सभी देख हि रहे है, बॉलीवुड ऐतिहासिक फिल्मों कि ओर अधिक मुड़ रहा है।
हालाकि फिल्मों के साथ इतिहास पढ़ाने के कई फायदे है और यह सीखने को मजेदार और यादगार बनाता है। इसीके साथ आज के समय वेब सीरीज के जरिए भी इतिहास बताया जाता है। छात्रों को पढ़ाने के लिए साथ हि उन्हें इतिहास के बारे में जानकारी मिलने से पढ़ाया जाता है। इतिहास को बड़े पर्दे जैसा जीवंत कोई नही कर सकता। फिर भी कई ऐतिहासिक फिल्में विषय और उसके आसपास की सच्ची कहानी को देखने के आमंत्रित करती है। ऐसे में हि और एक ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज 2022 सिनेमाघरों में दर्शकों से मिलने आ रही है।
हम सभी ने किताबों में पृथ्वीराज चौहान के बारे में पढ़ा हि होगा। शूरवीर महाराज पृथ्वीराज सन 1178 – 1192 ) चौहान वंश के हिंदू क्षत्रिय राजा थे, जो उत्तर भारत में 12 वी सदी के उत्तरार्ध में अजमेर और दिल्ली पर राज्य करते थे। पृथ्वीराज चौहान ( Prithviraj Chauhan ) मानसिक और शारीरिक रूप से जितने बलवान थे उतने हि बलवान उनकी सेना भी थी। इसीके साथ पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी के बारे में कहां जाए तो पृथ्वीराज चौहान को कनौज के राजा जयचंद की पुत्री संयोगिता पसंद आ गई। राजकुमारी संयोगिता से प्रेम होने पर पृथ्वीराज चौहान ने स्वयंवर से हि उठा लिया और रणधर्व विवाह किया और यह कहानी अपने आप मिसाल बन गई। मुझे यकीन है कि यह कहानी पढ़कर आप बेताब होगे फिल्म देखने।
फिल्म पृथ्वीराज एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा है। यह आवधिक नाटक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ( Chandraprakash Dwivedi ) द्वारा अभिनीत है। पृथ्वीराज की भूमिका बॉलीवुड के सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने किया है, जबकि मुख्य महिला मिस वर्ल्ड मानुषी छील्लर ( Manushi Chhillar ) नजर आनेवाली है। इस आवधिक नाटक के साथ, मानुषी छील्लर यशराज फिल्म्स ( Yashraj Films ) के साथ अपनी शुरुआत करनेवाली है। पृथ्वीराज रिलीज की तारीख 21 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। पृथ्वीराज फिल्म कि मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और मानुषी छील्लर नजर आनेवाले है।
फिल्म के निदेशक और लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी है। साथ हि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra ) है और छायांकन मानुष नंदन ( Manush Nandan ) इन्होंने किया है। फिल्म को संगीत अंकित बलहारा ( Ankit Balhara), संचित बलहारा ( Sanchit Balhara ), शंकर महादेवन ( Shankar Mahadevan ), लॉय मेंडोसा ( Loy Mendonsa ), एहसान नूरानी ( Ehsaan Noorani ) इन्होंने दिया। हालाकि कोरोना वाइरस के वजह से इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने वक्त लग रहा है। पर अब नए साल के शुरुआत के साथ यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने तैयार है।