सचिन पिलगांवकर ( Sachin Pilgaonkar ) इन्हे आज अपने अभिनय के वजह से पूरी दुनिया जानती है। वह एक मराठी फिल्म अभिनेता के साथ निर्माता भी है। उन्होंने मराठी, हिन्दी फिल्मों के साथ भोजपुरी फिल्मों ने भी काम किया है। साथ ही उन्होने टेलिविजन कार्यक्रमों और नाटकों में भी अभिनय किया है। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 की पहली फिल्म हा माझा मार्ग एकला ( Ha Majha Marg Ekla ) के साथ की। इस फिल्म में वह चार साल की उम्र के था। और इस समय वह बाल कलाकार थे, और तब से वह फिल्मी दुनिया में फेमस हुए।
इस फिल्म में उनकी भूमिकांके लिए, उन्हें सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Sarvepalli Radhakrishnan ) से बाल कलाकार के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। और इसके बाद उन्होने 15 फिल्मों में काम किया। मराठी फिल्म में उन्होंने आम्ही सातपुते ( Aamhi Satpute ), अष्टविनायक ( Ashtavinayak ), अशी ही बनवाबनवी ( Ashi Hi Banava Banavi ) , गम्मत जम्मत ( Gammat Jammat ), नवरा माझा नवसचा ( Navra Majha Navsacha ), कट्यार काळजात घुसली ( Katyar Kaljat Ghusali ) जैसे मराठी फिल्मों में काम किया। साथ ही साथ ही हिन्दी फिल्मों में उन्होने शोले ( Shole ), सत्ते पे सत्ता ( Satte Pe Satta ), नदिया ke पार ( Nadiya Ke Paar ), आंखियोंके झारोखेसे ( Akhiyonke Zharokese ) और बालिका वधू ( Balika Vadhu ) जैसे सुपरहिट फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई हैं। और उनकी पहली हिन्दी वेब सिरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स ( City of Dreams ) में उन्होंने मुख्यमंत्री जगदीश गिराब की भूमिका में नजर आएं।
आज के समय सचिन पिलगांवकर इनका नाम दिग्गज कलाकारों में गिना जाता हैं। मराठी, हिन्दी फिल्मों के साथ उन्होने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। और आज का दिन सचिन पिलगांवकर के लिए बहुत खास है। आज सचिन जी उनका जन्मदिन मना रहे है। सचिन जी का जन्म 17 अगस्त 1957 को मुंबई में ही हुआ। और अनोखी बात यह है की आज के दिन ही उनकी पत्नी अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर ( Supriya Pilgaonkar ) का भी जन्मदिन है।
सचिन पिलगांवकर इनका पत्नी अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर भी एक उत्कृष्ट भारतीय अभिनेत्री है। उन्होंने कई मराठी, हिन्दी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने कई हिन्दी धारावाहिक में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। सचिन और सुप्रिया की जोड़ी को पर्देपर दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। उन्होने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया है। और आज के समय नेभी उनकी जोड़ी हिट है। सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की शादी 1995 में हुई और इन दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है। उन दोनों को एक बेटी भी है, जिसका नाम श्रिया पिलगांवकर ( Shriya Pilgaonkar ) है। श्रीयने कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सिरीज में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है।
सचिन पिलगांवकर इनकी फिल्मों की बात करे तो आज तक उन्होंने 65 से अधिक फिल्मों में काम किया है। और साथ ही 50 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है। मराठी फिल्मों में उन्होने कुछ फिल्मों में अभिनय, लेखन, निर्देशन और गया है। साथ ही उन्होंने अशोक सराफ ( Ashok Saraf ), लक्ष्मीकांत बेर्डे ( Laxmikant Berde ) और दुनिया के अन्य अभिनेताओं जैसे मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। सचिन पिलगांवकर इन्हे महागुरु के नाम से भी जाना जाता है। एका पेक्षा एक ( Eka Peksha Ek ) इस नृत्य कार्यक्रमों जी मराठी, पर उन्होंने परीक्षक की भूमिका निभाई हैं। उस शो में से उन्हें महागुरु का नाम दिया गया है। और मराठी फिल्म अभिनेता स्वप्निल जोशी ( Swapnil Joshi ) महागुरु सचिन पिलगांवकर इन्हे अपना आदर्श और पिता मानते है।
आज के समय में भी सचिन जी बहुत फिट है। वह उनके फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चित रहते है। महागुरु सचिन जी अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते है। रोजाना 4 घंटे पसीना बहाकर वह व्यायाम करते है और शुद्ध शाकाहार उनका फिटनेस मंत्र है।