सलमान खान ( Salman Khan ) हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चित रहते है। और फैन्स भी उनके अपडेट्स के इंतजार में रहते है। सलमान खान ने अपने उत्तम अभिनय द्वारा सभी दर्शकों के दिल जीत लिए है। हिन्दुस्तान के साथ साथ अन्य देशों में भी उनके कई फैन्स है। सलमान खान इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत 1988 की फिल्म बीवी हो तो ऐसी ( Biwi Ho To Aisi ) से शुरू की। यह उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी।
सलमान खान को अपनी पहली बड़ी व्यवसायिक सफ़लता 1989 में रिलीज हुई मैंने प्यार किया से मिली ( Maine Pyaar Kiya ) जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नए पुरुष अभिनेता का पुरस्कार भी दिया गया। यह बहुत कम लोगों को पता होगा के वे उत्तम अभिनेता के साथ साथ लेखक और निर्माता भी है। लेखक के रूप में इन्होंने बागी ( Baaghi ), चंद्रमुखी ( Chandramukhi ) और वीर ( Veer ) जैसे फिल्में की। और निर्माता के रूप में इन्होंने चिल्लर पार्टी ( Chillar Party ) फिल्म की। साथ ही इन्होंने कई टेलीविजन शो भी होस्ट किए है। बिग बॉस ( Bigg Boss ) सीजन 4, 5, 6, 7, 8, 9 होस्ट किया है।
और अब बॉलीवुड का दबंग अभिनेता इसी पहचान रहनेवाले सलमान खान अब सिने दुनिया में फिल्म में फिर से प्रेम की भूमिका निभाने जा रहे है। सलमान खान ने अपनी फिल्मों में ज्यादा तर प्रेम नाम की ही भूमिका निभाई है। मैंने प्यार किया ( Maine Pyaar Kiya ), अंदाज अपना अपना ( Andaz Apna Apna ), हम आपके है कौन ( Hum Aapke Hain Koun ), दीवाना मस्ताना ( Deewana Mastana ), बीवी नंबर . 1 ( Biwi Number .1 ), सिर्फ तुम ( Sirf Tum ), हम साथ साथ है ( Hum Saath Saath Hain ), चल मेरे भाई ( Chal Mere Bhai ), कही प्यार ना हो जाए ( Kahin Pyaar Na Ho Jaye ), नो एंट्री ( No Entry ), पार्टनर ( Partner ), मैरीगोल्ड ( Marigold ), रेडी ( Ready ), प्रेम रतन धन पायो ( Prem Ratan Dhan Payo ) जैसे फिल्मों में उन्होंने प्रेम नामक भूमिका निभाई है। और अब वह उनकी आगामी फिल्म में भी प्रेम नाम में दिखनेवाले है। निर्देशक अनीज बज्मी ( Anij Bajmi ) इनके आगामी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू करने की तैयारी है।
गए कई सालों से सलमान खान ज्यादातर एक्शन फिल्मों में देखने मिल रहे है। कई दिनों से वह कॉमेडी फिल्मों में देखने मिल रहे है। कई दिनों से वह कॉमेडी फिल्म स्क्रिप्ट के इंतजार में थे। पर अब उनका आठ इंतजार खत्म हुआ। और अब उन्हें आखिरकार कॉमेडी फिल्म मिल गई। बज्मी इनके साथ रेडी और नो एंट्री फिल्मों में काम किया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।
अभिनेता, लेखक और निर्माता के साथ सलमान खान बीइंग ह्यूमन ( Being Human ) फाउंडेशन के एक मुंबई स्थित समाज – कल्याण संस्था के संस्थापक है। 2007 में उन्होंने इस संस्था को स्थापन किया है। यह संस्था भारत के बिछड़े हुए और गरीब लोगों को शिक्षा और उनके स्वास्थ का खर्च उठती है। और संस्था के अनुदान का मुख्य स्रोत बीइंग ह्यूमन ब्रांड की वस्तुओं की बिकरी है।