टेलीविजन पर प्रसारित इंडियन आइडल के ऐतिहास में ( Indian Idol Season 12 ) 12 वा सीजन सभी दर्शकों के लिए बहुत ही अनोखा था। पहली बार यह शो तब्बल 10 महीनों तक चला। इससे बड़ी बात यह है कि इस शो का ग्रैंड फिनाले 12 घंटों तक शुरू रहा। इंडियन आइडल के ऐतिहास में ऐसा पहले कभी नही हुआ था। रविवार को याने के 15 अगस्त के दिन इस शो का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ। साथ ही सभी दर्शकों को आंखे इस शो के विजेता पर थी। और ऐसे में ही रात 12 बजे इस शो के इस सीजन की ट्रॉफी पवनदीप राजन ( Pawandeep Rajan ) के नामपर हुई हैं।
इंडियन आइडल 12 के मंचपर सोनू कक्कर ( Sonu Kakkar ), हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya ) और अनु मलिक ( Anu Malik ) मौजूद थे। सभी परीक्षार्थियों ने पवनदीप को इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का चेक सौंपा। साथ ही उसे एक स्विफ्ट कर भी दी गई है। उनके सभी फैन्स भी बहुत खुश हुए है। सभी ने उसे स्टेजपर आकर ऊंचा उठाया और जश्न मनाने लगे। और यह खुशी का माहौल देखते हुए पवनदीप की मां के आंखो में खुशी के आंसू आएं।
पवनदीप एक महान गायक, संगीतकार के साथ ही वह एक अच्छे ड्राइवर भी है। पवनदीप राजन पहाड़ियों के रास्तों पर खूब अच्छे से बस चलाते है। बस ड्राइव करते हुए एक वीडियो पवनदीप ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है। उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में पवनदीप बड़ी उत्साह के साथ बस ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ग़दर फिल्म का गाना ‘ में निकला गड्डी लेके ‘ यह गाना लेकर शुरू है।
इस सीजन में छटे नंबर पर शनमुखप्रिया ( shanmukh Priya ), पांचवे नंबर पर निहाल ( Nihal ), चौथे नंबर पर दानिश ( Danish ), तीसरे नंबर पर सायली कांबले ( Sayali Kamble ) और दूसरे नंबर पर अरुणिता कांजीलाल ( Arunita Kanjilal ) रही। पवनदीप इंडियन आइडल का एक फेमस कंटेस्टेंट था। पवनदीप ने अपने मधुर स्वर से दर्शकों के दिल जीत लिए थे। साथ ही शो में कभी कबर मेहमान आते थे, तो वह मेहमान पवनदीप की तारीफ किए बगैर जाते नही थे। और इस में ही वह शो के विजेता हुए। साथ ही इस ग्रैंड फिनाले में कई कलाकारों ने उपस्थिति दिखाई थी। साथ ही कई संगीतकार, गायक इन्होने भी अपने मधुर स्वरों से दर्शकों के दिल जीत लिए।