सोनाली कुलकर्णी ( Sonalee Kulkarni ) मराठी सिने दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से एक है। उन्होंने अपने अभिनय और डांस द्वारा सभी दर्शकों के दिल जीत लिए है। सोनाली कुलकर्णी यह अभिनेत्री के साथ एक अच्छी मॉडल भी है। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत मॉडल के जरिए की। उन्होंने मराठी फिल्मों के साथ साथ कई हिन्दी फिल्मों में भी जज के रूप में दिखाई दी है।
हालही मे उन्होंने कुणाल बेनोडेकर ( Kunal Benodekar ) से शादी की है। और वह वैवाहिक जीवन में खुश नजर आ रही हैं। सोनाली हमेशा अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। हालही मे सोनाली और उनके पति कुणाल मालदीव्स की छुट्टियों के मजे लेकर आए है। उन्होंने मालदीव्स की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स के साथ शेयर किए है। साथ ही वह अपने फिटनेस को लेकर भी चर्चित रहती है।
फिल्म मराठी हो या हिन्दी; वह अपने अभिनय को लेकर काफ़ी चर्चित रहती है। आज तक उन्होंने जितने भी फिल्में की है, वह सभी फिल्में सुपरहिट हुई है। और अब सोनाली उनकी मराठी आगामी फिल्म तमाशा लाइव ( Tamasha Live ) के जरिए फैन्स से मिलने आ रही है। हालही में तमाशा लाइव का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है।
बॉलीवुड के साथ मराठी सिने दुनिया की भी आगामी फिल्म रिलीज होने तैयार है। कई महीनों के ब्रेक के बाद अब मराठी फिल्मों को घोषणा हो रही है। उसमे ही और एक बिग बैनर फिल्म एड होने जा रही है। प्लेनेट मराठी ( Planet Marathi ) और गोल्डन रेशो( Golden Ratio ) फिल्म निर्मित तमाशा लाइव इस फिल्म का पोस्टर हालही मे सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन संजय जाधव ( Sanjay Jadhav ) करनेवाले है और साथ ही इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सोनाली कुलकर्णी दिखनेवाली है। इस फिल्म की कहानी मनीष कदम ( Manish Kadam ) इनकी और पटकथा संजय जाधव इनकी है। संवाद अरविंद जगताप ( Arvind Jagtap ) इनके है। तमाशा लाइव के निर्माता अक्षय बर्दापूरकर ( Akshay Bardapurkar ), अभयानंद सिंह ( Abhayanand Singh ) और पीयूष सिंह ( Piyush Singh ) है। तमाशा लाइव यह आगामी मराठी फिल्म संगीत पर आधारित है, और इस फिल्म में लगभग 30 गाने हैं।
तमाशा लव इस आगामी फिल्म को लेकर संजय जाधव इन्होंने फिल्म के बारे में और उनके टीम के बारे में दर्शकों से बातचीत की। मराठी सिने दुनिया में ऐसा पहली बार होनेवाला है। पंकज पड़घन ( Pankaj Padghan ) और अमितराज ( Amitraj ) इन्होंने इस फिल्म को संगीत दिया है। और साथ ही फिल्म के गानों के बोल क्षितिज पटवर्धन ( Kshitij Patwardhan ) इनके हैं। साथ ही इस फिल्म की कोरियोग्राफि उमेश जाधव ( Umesh Jadhav ) इनकी है। तमाशा लाइव फिल्म की पूरी टीम सबसे भारी और धमाकेदार है। सोनाली और संजय जाधव इनकी दोस्ती बहुत पुरानी है। पर वह पहली बार एकसाथ एक ही फिल्म में काम करनेवाले है। इसलिए निदेशक संजय जाधव इस फिल्म को लेकर उत्साहित है।
तमशा लाइव फिल्म का कंटेंट भी सभी फिल्मों से अलग होनेवाला है। और साथ ही इस फिल्म के एक पोस्टर के वजह से सभी दर्शक इस फिल्म के इंतजार में है। इस फिल्म के पोस्टर को देखते हुए यकीन होता है, के यह संगीत पर आधारित फिल्म होनेवाली है। इस फिल्म की राह हमे अगले दिवाली तक याने कि 2022 की दिवाली तक इंतजार करना होगा।