आजकल कई नए कलाकारों को सही प्लेटफार्म न मिलने की वजह से निराश होना पड़ता है। इसी बात को मद्दे नज़र रखते हुए सुरेश भानुशाली (Suresh Bhanushali) ने एक नया प्लेटफार्म तैयार किया है जिसका नाम है फोटोफिट कंपनी (Photofit Company)। फोटॉफिट (Photofit) प्लेटफार्म के अंतर्गत Suresh Bhanushali ने फोटोफिट म्यूजिक कंपनी (Photofit Music Company) के जरिये कई नए कलाकारों को भी मौका दिया है।
फोटोफिट (Photofit) के मालिक सुरेश भानुशाली (Suresh Bhanushali) का कहना है कि भारत मे अनेक प्रतिभाएं अपने टैलेंट को उचित मंच तक पहुंचाने में सच्छ्म नही हैं। कई बार अधूरी जानकारी व उचित मार्गदर्शन न मिलने के कारण वह अपने टैलेंट को प्रस्तुत ही नही कर पाते। भारत के अधिकतर शहरों में आज भी सिनेमा का कोई स्कोप नही है। ऐसे युवाओं को सही मंच व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए फोटोफिट (Photofit) नामक प्लेटफार्म को शुरू किया गया है। साथ ही भानुशाली कहते हैं कि मैं हर ऐसे कलाकार के टैलेंट को सामने लाने की कोशिश करूँगा जिसको एक सही मंच नही मिल पाया।
फोटॉफिट प्लेटफार्म ने अभी तक बहुत से कलाकारों के हुनर को पहचानते हुए उनके अनुसार उन्हें प्लेटफार्म दिया है। फोटोफिट म्यूजिक कंपनी (Photofit Music Company) के यूट्यूब चैनल के कंटेंट को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फोटोफिट के मालिक सुरेश भानुशाली (Suresh Bhanushali) का यह कदम वाकई में देश के टैलेंट को एक सही दिशा प्रदान करने व प्लेटफार्म देने में सक्षम होगा। साथ ही फोटोफिट प्लेटफार्म की शाखा फोटॉफिट म्यूजिक कंपनी भी धीरे-धीरे म्यूजिक लवर्स के बीच मे अपनी पहचान बना रही है।