कोरोना वायरस लॉकडाउन के वजह से सभी सिनेसृष्टि को छुट्टी थी। सभी कलाकारों ने जी भरकर अपने परिवारों और दोस्तों को वक्त दिया। पर कहीं न कही उनका मन सिनेसृष्टि में अटक गया था। और अब धीरे – धीरे सेहत की देखभाल करते हुए रेलगाड़ी पटरी पर आ रही हैं। याने कि नई फिल्मों, वेबसिरिज और गानों की शूटिंग की तैयारी हो चुकी है। अभी तक सिनेमाघरों को फिल्में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए आगामी फिल्में ओटीटी पर प्रदर्शित होनेवाली है।
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ( Ajay Devgan ) अपनी नई फिल्मों के साथ फैन्स से मिलने आ रहे है। गोबर ( Gober ), गंगुबाई काठियावाड़ी ( Gangubai Kathiyawadi ), सैय्यद अब्दुल रहीम बायोपिक ( Saiyaad Abdul Rahim Biopic ), सूर्यवंशी ( Suryavanshi ), भुज द प्राइड ऑफ इंडिया ( Bhuj The Pride Of India ), साढ़े साती ( Sadhe Sati ), चाण्यक
( Chanakya ), कैथी रिमेक ( Kaithi Remake ) और आर आर आर ( R R R ) इस आगामी फिल्मों के साथ अजय देवगन पर्देपर आ रहे हैं। साथ ही साथ अजय देवगन के साथ अन्य कई बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी भूमिका निभाने वाले है।
अन्य फिल्मों के साथ साथ अजय देवगन थैंक गॉड
( Thank God ) इस आगामी फिल्म में नजर आनेवाले है। थैंक गॉड इस धमाल कॉमेडी फिल्म के शूटिंग को जोरो से शुरुआत हुई है। संदेहवादी पति और दयालु पत्नी दिनों की यह कॉमेडी फिल्म है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra ) पति का रोल निभानेवाले है, तो रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) पत्नी के रोल में नजर आनेवाले है। और सबके जरूरी बात या है की, अजय देवगन इस फिल्म में यमराज की भूमिका निभानेवाले है।
वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग मेहबूब स्टूडियो ( Mehboob Studio ) में शुरू है। वहां स्वर्ग का एक सेट उभारा गया है। वहां बैठकर अजय देवगन पृथ्वी तल के लोगों के पाप – पुण्य का हिसाब करते हुए दिखनेवाले है।
इस हिसाब के तौर पर ही वह लोगों को स्वर्ग भेजना है या नर्क में, इसका फैसला वह लेता है। परंतु यह यमराज अपनी सुपर नेचरल पावर दिखाते हुए नही नजर आएंगे।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) इन्होने भी ‘ ओह माय गॉड ‘ ( Oh My God ) इस फिल्म में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। और वैसे ही विनोदी भूमिका अजय देवगन थैंक गॉड फिल्म में निभानेवाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 9 अगस्त 2021 घोषित की गई है।