अभी हाल ही में 7 जुलाई को दिग्गज फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ-साथ सिनेमा जगत के एक युग का अंत हो गया। हम सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार साहब एक महान कलाकार थे। उनकी सच्चे कलाकार होने व कला के प्रति प्रेम होने की कई कहानियाँ अभिनेता ज़ाहिद अली (Actor Zahid Ali) ने सुनाई, जिन्होंने फ़िल्म सौदागर (Film Saudagar) में अभिनेता दिलीप कुमार साहब (Dilip Kumar) की जवानी का किरदार निभाया था। उस किरदार को निभाने के बाद एक्टर ज़ाहिद अली (Actor Zahid Ali) के पास दर्जनों छोटे फ़िल्मकारों द्वारा दिलीप कुमार साहब का किरदार निभाने के ऑफर आये लेकिन ज़ाहिद अली ने यह कहकर मना कर दिया कि वह एक महान अभिनेता का इस प्रकार मजाक नही बना सकते।
हिंदी फिल्म जगत के शो-मैन सुभाष घई (Subhash Ghai) की सुपरहिट फिल्म सौदागर (Film Saudagar) द्वारा अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ज़ाहिद अली (Actor Zahid Ali) ने बताया कि फ़िल्म सौदागर में उन्हें कास्ट करने का अप्रूवल खुद दिलीप कुमार साहब ने दिया था। चूँकि दिलीप कुमार साहब (Dilip Kumar Sahab) चाहते थे कि उनकी जवानी का किरदार भी कोई अच्छा थिएटर का कलाकार और मझा हुआ आर्टिस्ट निभाये, ना कि उनका कोई लुकलाइक, इसीलिए उन्होंने अभिनेता ज़ाहिद अली (Actor Zahid Ali) को कास्ट करने का अप्रोवल दे दिया था। अभिनेता ज़ाहिद अली ने दिग्गज दिलीप कुमार साहब की जवानी का किरदार निभाने के बाद कई सारी फिल्मों में काम किया। ज़ाहिद अली खुद एक थिएटर एक्टर हैं जो दो बार महाराष्ट्र साहित्य अकादमी अवार्ड एवं एक बार नेशनल अवार्ड इन ड्रामाटिक्स में जीत चुके हैं। यही वजह थी कि उन्होंने कई सारी ऐसी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए जिनमें उन्हें दिलीप कुमार का किरदार अन्य कलाकारों के लुकलाइक्स के साथ करने को कहा गया। उन्होंने साफ कह दिया कि वह एक कलाकार हैं और उन्होंने फिल्म सौदागर में दिग्गज अभिनेता के बचपन का किरदार निभाया है ना कि उनके डुप्लीकेट हैं।
अभिनेता ज़ाहिद अली (Actor Zahid Ali) ने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। दर्शकों ने उन्हें बड़े परदे ही नही बल्कि छोटे परदे पर ही उतना ही प्यार दिया है। अभिनेता का कहना है कि दिलीप कुमार जैसे महान अभिनेता के चले जाने की क्षति एक अपूर्णनीय क्षति है और इसको कभी भी नही भरा जा सकता है।