Jio smartphone Jio Phone Next: जियो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए हर साल एक नया तोहफा लेकर आते है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ( Reliance Jio Infocomm Limited ) यह एक भारतीय दूरसंचार कम्पनी हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के मुंबई में स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। जियो कम्पनी भारत में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडब्रैंड सेवाएं तथा डिजिटल सेवाएं प्रदान करनेवाली भारत की सबसे बड़ी कम्पनी है। और अपनी योजना के तहत जियो ने 2016 में बड़े पैमाने पर सिम कार्ड का वितरण किया और लोगों को 4G सेवाएं पहुंचाई।
जियो कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए 2017 में जियो मोबाइल लॉन्च किया था। इस मोबाइल की स्क्रीन साइज 2.4″ ( 240× 320 ), मेमोरी 4GB / 512MB, कैमरा 210.3MP और वही इस मोबाइल की बैटरी 2000 mAh थी। साथ ही साथ इस मोबाइल की कीमत 1,500 इतनी थी। उस वक्त कई लोगों ने इस मोबाइल को खरीदा था। और अब उसी जोश के साथ जियो अपना और एक नया मोबाइल अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही लॉन्च करनेवाले है। इस मोबाइल की चर्चा सभी जगह शुरू है।
जियो कम्पनी ने अपने मोबाइल का नाम जियो फोन नेक्स्ट ( Jio Phone Next ) ऐसा रखा है। इस मोबाइल को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी यह लॉन्च करनेवाले है। यह स्मार्टफोन को गूगल ( Google ) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के बारे में बताया जाए तो जियो फोन नेक्स्ट यह अब दुनिया का सबसे बेस्ट और किफायती 4G Smartphone होनेवाला है। इस स्मार्टफोन के बिक्री को 10 सितंबर 2021 से शुरुआत होनेवाली है। तो चलिए हम आपको बताते है इस स्मार्टफोन के खासियत के बारे में।
जियो फोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) यह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जिसमें गूगल के कई ऐप्स प्री – इंस्टॉल मिलेंगे। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज लगभग 5 या 5.5 इंच का अनुमान लगाया जा रहा है। और इस स्मार्टफोन में कैमरे के साथ नाइट मोड़ भी मिलेगा।
जियो फोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) के कैमरे Camera की बात की जाए तो आप को कैमरे के साथ गूगल लेंस का सपोर्ट मिलनेवाला है। और साथ की साथ कई तरह के फिल्टर्स भी मिलेंगे। जियो फोन नेक्स्ट का गूगल एस्टिस्टेट आपके इशारे पर म्यूजिक प्ले करेगा।
इस फोन में फिजिकल बटन सिर्फ पावर ओर वॉल्यूम के लिए मिलेंगे। नेविगेशन और होम बटन्स की बात करेंगे तो उनके लिए टच का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी है। और इस मोबाइल की कीमत लगभग 2,500 रुपए के करीब होगी, इसका अनुमान लगाया जा रहा है।